-
Advertisement
राहुल गांधी फौजी परिवारों के डर से नहीं आ रहे हिमाचल : स्मृति ईरानी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज भारत जोड़ो की यात्रा करने निकले हैं और गौ हत्या करने वालों को भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वालों की पीठ थपथपा रहे हैं। राहुल गांधी इसलिए ही हिमाचल में नहीं आ रहे हैं कि उन्हें डर है कि वह हिमाचल आए तो एक-एक फौजी का परिवार उनसे हिसाब मांगेगा। वहीं उन्होंने इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह पूछती हैं कि बताएं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने क्या किया है। अगर मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाना शुरू किया तो वह दोबारा पूछना ही भूल जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं प्रतिभा सिंह और कांग्रेसियों से पूछना चाहती हूं कि जिन लोगों ने देश में आतंकवादी हमले करने के लिए जगह बताई वो आज राहुल गांधी के साथ यात्रा करते हैं तो उनका खून नहीं खौलता। उन्होंने कहा 12 नवंबर को बीजेपी प्रत्याशी के हक में ही वोट करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर गरीब गृहिणी को 3 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे, उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को स्कूटी व छठी से 12वीं तक को साइकिल व प्रत्येक गर्भवती को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इंदू गोस्वामी ने कांग्रेस पर किया हमला
हिमाचल विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर रह है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महिला महामंत्री इंदू गोस्वामी ने सोमवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता की और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि देश में इतने लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस की सरकारों ने यदि देश में थोड़ा.थोड़ा भी विकास किया होता तोए आज देश व हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में बहुत आगे होते। लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने केवल जनता को जन कल्याण के सपने दिखाकर केवल छल ही किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। 5 वर्ष के बीजेपी के कार्यकाल में प्रदेश के हर वर्ग व क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इतने लंबे समय के बाद भी यदि लोगों को सड़कए स्वास्थ्यए शिक्षाए आवासए जलए बिजलीए शौचालय आदि आधारभूत सुविधाएं वर्तमान में देश के पीएम नरेंद्र मोदी को देनी पड़ रही हैंए तो कांग्रेस ने इतने साल क्या किया।