-
Advertisement
चंबा: पांगी के मिंधल अझल नाला में बर्फीला तूफान
केलांग। हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba) जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) में भारी बर्फबारी के बाद अब हिमखंड गिरने शुरू हो गए हैं। ताजा मामला सोमवार को मिंधल अझल नाला से सामने आया। मिंधल अझल नाला में सोमवार को बर्फीला तूफान (Snow Storm) आया था। मिंधल अझल नाला गांव से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।
इस नाले में सोमवार को आए इस बर्फीले तूफान से एक बार तो लोग बुरी तरह से सहम गए। फिर एकाएक सीटियां बजानी शुरू कर दी। ताकि अन्य लोगों को बर्फीले तूफान की जानकारी मिल सके और किसी तरह का जानी नुकसान ना हो। बता दंे कि घाटी में एक दूसरे को अलर्ट करने का ये एक तरीका है। लोग अकसर सीटियां बजाकर अन्य लोगों को सामने आ रहे खतरे से सचेत कर देते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group