-
Advertisement
#HP_Weather : हिमाचल के Rohtang और चंबा की पहाड़ियों पर बर्फबारी जारी, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम
शिमला। हिमाचल के जिला कुल्लू (Kullu) के रोहतांग और चंबा (Rohtang &Chamba) की पहाड़ियों पर शुक्रवार को भी बर्फबारी (Snowfall) का दौर जारी रहा। हालांकि लाहुल में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते चार दिन से पर्यटकों के लिए बंद अटल टनल शुक्रवार को सैलानियों के लिए खोल दी है। शुक्रवार से कुल्लू पुलिस ने सोलंगनाला के आगे वाहनों को जाने की अनुमति दे दी है। सड़क खुलने पर सैलानियों के वाहन अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) को पार कर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे। वहीं लाहुलवासियों ने भी अपने घर पहुंचकर राहत की सांस ली है। मनाली से टनल की ओर निकले सैकड़ों पर्यटकों ने सुरंग के दोनों छोरों के अलावा बर्फ से लकदक वादियों को निहारा और बर्फ का आनंद उठाया। हालांकि धुंधी से लेकर टनल के साउथ पोर्टल तक वाहनों के फिसलने का खतरा बना है। वहीं, चंबा की ऊपरी चोटियों पर 10 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) के दर्जन भर मार्गों पर यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई। शनिवार को भी ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले भागों में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ओर से हिमाचल में 13 से 17 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें: #Himachal_Weather : मौसम के बदले मिजाज, बारिश-बर्फबारी को लेकर Yellow Alert जारी
बर्फ गिरने से बढ़ी ठंड
रोहतांग दर्रा, कुंजम दर्रा, बारालाचा पास सहित सीबी रेंज और पीर पंजाल की पहाड़ियों पर बर्फ के फाहे गिरने से मौसम ठंडा हो गया। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ की ओर से सड़क से बर्फ हटाने के बाद वाहनों को अटल टनल से गुजरने दिया गया है। उन्होंने रात के समय तापमान में गिरावट और सड़क पर पानी जमने के कारण चालकों (Drivers) को केवल दिन के समय में ही वाहन चलाने के निर्देश दिए हैं।