-
Advertisement
हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन पर पड़ा असर, कई मार्ग हुए अवरुद्ध, बढ़ी मुश्किलें
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर जमकर बर्फ गिर रही है और निचले इलाके बर्फ से सराबोर है। राजधानी शिमला में हल्की बर्फबारी हो रही है। लाहुल स्पीति किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। शिमला में ताजा हिमपात से नजारा बदल गया है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश में 275 सडक़ें और 350 ट्रांसफार्मर बंद हैं। अटल टनल, रोहतांग पास, कुंजुमपास, बारालाचा में जमकर बर्फ गिरी है।
यह भी पढ़ें- एक साल पूर्व नाबालिग से किया था दुष्कर्म, अदालत ने सुनाई 20 साल कठोर कारावास की सजा
हिमाचल में फिर से बर्फबारी होने के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शिमला समेत ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है। शिमला में माल रोड, यूएस क्लब, जाखू में बर्फ की हल्की सफ़ेद चादर बिछी है। ऊपरी शिमला शेष दुनिया से कट गया है। बर्फबारी होने से शिमला में ठंड भी काफी बढ़ गई है। ऊपरी शिमला कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर, चौपाल, रोहडू, चांशल, नारकंडा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। उन इलाकों के लिए जाने वाले मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई हैं। । शिमला पुलिस ने अनुरोध किया है कि जब तक सड़कें साफ नहीं हो जाती तब तक यात्रा न करें।
अटल टनल के साउथ पोर्टल में 30 सेंमी ताजा बर्फबारी होने से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तीन मनाली पूरी तरह से बंद हो गया है। जबकि टनल के नॉर्थ पोर्टल में 15 सेंमी, कोकसर में 20 सेंमी, रोहतांग दर्रा में 40 सेंमी, कुंजम में 54 सेंमी, बारालाचा में 45 सेंमी, घेपन पीक में 50 सेंमी, जलोड़ी दर्रा और सोलंगनाला में 20-20 सेंमी बर्फबारी हुई है। केलांग-मनाली, केलांग-उदयपुर और केलांग-दारचा सहित करीब 150 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है।
शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में भी अगले 3 दिन बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।