-
Advertisement

हिमाचल की ऊंची चोटियों में बर्फबारीः अटल टनल बंद, निचले इलाकों में बारिश
हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। लाहुल- स्पीति, किन्नौर, भरमौर, कुल्लू व सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। केलांग और अटल टनल के पास एक इंच तक बर्फ जम चुकी है। रविवार शाम से रोहतांग, कुंजम, शिंकुला व बारालाचा दर्रों में बर्फ गिर रही है। निचले इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल : 25 दिन में ईवीएम की सुरक्षा में खर्च होंगे 8 से 10 करोड़ रुपए
प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वाहनों के पहिये भी थम गए हैं। वहीं, कुल्लू के जलोड़ी जोत पर भी बर्फबारी से आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग की ओर से आज चंबा, कांगड़ा, लाहुल स्पीति, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया है। ऊंचे क्षेत्र में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण सभी सड़कें अभी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है। स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें।
कुल्लू के ऊंचे पहाड़ों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है। यहां निकले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश होने के चलते सुबह लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यहां तक स्कूल बच्चों व सरकारी कर्मचारियों को भी स्कूलों व कार्यालय तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है।