-
Advertisement
हिमाचल में बिगड़ा मौसम- ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों के बारिश
हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद अब ठंडक का अहसास होने लगा है। प्रदेश के कबाइली इलाकों में बर्फबारी हुई है और निचले इलाकों में बादल बरस रहे हैं। कुल्लू और लाहुल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, भुगू झील, हामटा पास और शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हुआ है। चोटियों पर हल्के हिमपात से मनाली का मौसम ठंडा हो गया है। लाहुल की ओर बारालाचा, शिंकुला, कुंजम, लेडी ऑफ केलंग, बड़ा व छोटा शीघ्री ग्लेशियर, चन्द्रभागा रेज सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़ें:लाहुल-स्पीति में अब बिना टैक्स नहीं मिलेगी एंट्री, साडा ने सिस्सू में लगाया वैरियर
बर्फबारी के सात ही भेड़ पालकों ने अब निचले इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है। एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि केलांग से लेह की ओर जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है। सितंबर 15 के बाद सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली – लेह मार्ग पर बर्फबारी की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि लाहुल-स्पीति पुलिस की सरचू में अस्थायी चौकी सभी राहगीरों का सहारा बनी हुई है। लेकिन भारी बर्फबारी पर्यटकों की दिक्कत बढ़ा सकती है। इन दिनों सेना केशनिवार को भी मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। हिमाचल प्रदेश में 16 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर को राजधानी शिमला समेत कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इन जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।