-
Advertisement

हिमाचल में बिगड़ा मौसम: साउथ पोर्टल में बर्फबारी शुरू, 27 तक रहेगा ख़राब
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज फिर से मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले इलाकों के बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। इससे पूरा प्रदेश एक बार फिर से शीतलहर की चपेट में है। लाहुल स्पीति में अटल टनल रोहतांग के साऊथ पोर्टल में बर्फवारी शुरू हो गई है। जिला पुलिस ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
यह भी पढ़े:बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, अभी एक सप्ताह खराब रहेगा मौसम
शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर तक हल्का बारिश शुरू हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 27 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने पर्यटकों व सैलानियों से ऊंचाई वाले इलाकों में ना जाने की हिदायत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगले 48 घंटे यानी 24 और 25 जनवरी को अधिक ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है। प्रदेश में 27 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। गणतंत्र दिवस पर भी कुछेक मैदानी इलाकों में बारिश तथा मध्यम व अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।