-
Advertisement
रात के अंधेरे में कर रहे थे गंदा काम, Himachal पुलिस ने दबोच लिए तीन
सोलन। कोरोना के बढ़ते प्रकोप (Growing outbreak of Corona) के बीच हिमाचल प्रदेश में चरस का काला धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने इस अवैध धंधे (Illegal Business) में संलिप्त तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत (Custody) में ले लिया है। इन तीनों के कब्जे से रात्रि गश्त के दौरान 93.20 ग्राम चरस व 7.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिला सोलन मुख्यालय में पहला मामला पुलिस थाना सदर का है। जिसमे पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान एक युवक से 93.20 ग्राम चरस बरामद की है। सदर पुलिस थाना की टीम बीती रात्रि को सोलन से राजगढ़ जाने वाले मार्ग पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान काली माता मंदिर शामती के समीप बनी वर्षा शालिका में एक युवक बैठा हुआ था। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया। पुलिस को उस पर शक हुआ और उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 93.20 ग्राम चरस (Charas) बरामद हुई। आरोपी 24 वर्षीय सुनील कुमार जिला शिमला के गांव लबरोग का रहने वाला है। पुलिस (Police)ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः Himachal: लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाई युवती, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
वहीं, दूसरा मामला जिला सोलन के पुलिस थाना अर्की का है। अर्की पुलिस थाना की टीम बीती रात्रि को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस टीम जब शालाघाट से नेरी मार्ग पर खजलाघाटी को जाने वाली सड़क पर पहुची तो सड़क किनारे दो व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पुलिस को उन पर शक हुआ और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 7.63 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों में अर्की के गांव छमरोल के निवासी 30 वर्षीय अनिल कुमार और अर्की के गांव मयावण निवासी 30 वर्षीय खेम राज शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा (Ashok Verma) ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।