- Advertisement -
कुल्लू। जिला की मणिकर्ण घाटी ( Manikarn Valley) के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट ( Kheerganga trekking route) पर निकले तीन दोस्तों में से एक की अचानक तबीयत खराब होने से मौत ( Death)हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोलन के रहने वाले करण ( 24) हिमांशु ( 24), निखिल चौहान ( 21) मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर ट्रैकिंग के लिए आए थे। आधे रास्ते में उल्टियां होने से निखिल की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस( 108 ambulances) को दी। इसी बीच निखिल की ज्यादा तबीयत खराब होने से दोनों दोस्त परेशान हो गए, जिसके बाद निखिल ने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। करन और हिमांशु ने इसकी सूचना पुलिस ( Police) को दी । इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ( SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की रात ट्रैकिंग रूट पर मौत हो गई है, जो अपने दो दोस्तों के साथ खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर सोलन से घूमने आए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी निखिल के परिजनों को भी दे दी गई है।
- Advertisement -