-
Advertisement
ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ RRR का ये गाना, गुजराती फिल्म को भी मिली एंट्री
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो थिएटर में रिलीज होते ही लोगों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बना लेती हैं। ऐसे ही एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) ने भी देश-विदेश में खूब नाम कमाया है। इसी के चलते आरआरआर का एक धमाकेदार ट्रैक ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें-गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अब पत्रलेखा का होगा आखिरी एपिसोड
बता दें कि अकादमिक अवार्ड के लिए नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट 24 जनवरी, 2023 को की जाएगी। जिसमें फिल्म आरआरआर के नातू नातू ट्रैक को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी (Best Original Song Category) में चुना गया है। गौरतलब है कि फिल्म आरआरआर हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में दुनियाभर में रिलीज हुई थी। जनवरी में ये फिल्म गोल्डन ग्लोब्स में दो अवॉर्ड्स के लिए मुकाबला करेगी।
जबकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में द एलिफेंट व्हिस्परर्स और ऑल दैट ब्रीथ्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा गुजराती भाषा के छैलो शो की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड्स के लिए भारत में ऑफिशियल एंट्री है। द लास्ट शो कैटगरी में 14 अन्य फिल्मों के साथ कंपटीशन करेगा, जिसमें 1985, अर्जेंटीना, डिसीजन टू लीव, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, क्लोज और द ब्लू काफ्तान शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, साल 2023 में लॉस एंजेलिस में 95वें अकादमिक अवॉर्ड्स का आयोजन होगा। भारत के इतिहास में अब तक ऑस्कर (Oscar) के लिए नॉमिनेट होने वाली भारतीय फिल्मों में सलाम बॉम्बे, लगान और मदर इंडिया का नाम शामिल है। वहीं, फिल्म जल्लीकट्टू, गली बॉय, न्यूटन, विसरनानी, विलेज रॉकस्टार्स, कूझंगल ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने के बावजूद जीतने में सफल नहीं हो पाईं।