-
Advertisement
हिमाचल में पहली फरवरी से खुलने वाले School और कॉलेजों को लेकर SOP जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में एक फरवरी से पांचवीं, आठवीं से 12वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्कूल (School)-कॉलेजों को लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय ने आज एसओपी जारी कर दी है। एसओपी को स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी लगाया जाएगा। एसओपी (SOP) के अनुसार शिक्षण संस्थानों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही दो गज की दूरी का पालन भी कड़ाई से करना होगा। हाथ धोने की प्रक्रिया का भी पूरी तरह से पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: Himachal : पहली फरवरी से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सार्वजनिक पुस्तकालय, निर्देश जारी
उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूल और कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर एसओपी का पालन करते हुए कक्षाएं सुचारू रूप से चलाने को कहा है। बता दें कि एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन छुट्टियों (Summer Holiday) वाले स्कूलों में 5वीं, 8वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगेंगी। वहीं, कॉलेजों में छुट्टियों के बाद आठ फरवरी से क्लासें शुरू होंगी। हिमाचल में शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे। हालांकि, ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में शिक्षकों को 27 फरवरी से ही स्कूल बुला लिया गया है।