- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने 5वीं, 8वीं नियमित और एसओएस, 10वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट (Proposed Datesheet) जारी कर दी है। 5वीं की परीक्षा 8 मार्च, 8वीं की 3 मार्च, 10वीं और 12वीं की 13 अप्रैल, 8वीं एसओएस (SOS) की 5 मई, 9वीं की 4 मार्च और 11वीं की 2 मार्च से शुरू होनी प्रस्तावित हैं। बता दें कि हिमाचल में पहले बोर्ड क्लासों (Board classes) की वार्षिक परीक्षा 4 मई और नॉन बोर्ड क्लासों की अप्रैल में आयोजित किए जाने का ऐलान किया गया था। लेकिन बाद में परीक्षा की तिथियों में फेरबदल किया गया। बोर्ड व नॉन बोर्ड क्लासों की परीक्षाएं मार्च में शुरू कर मई के पहले हफ्ते में समाप्त की जानी हैं। वार्षिक परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी करने की पुष्टि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने की है।
- Advertisement -