-
Advertisement

बुरे फंसे साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा समन
Mahesh Babu ED summon: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को रियल एस्टेट फर्मों (Real estate firms)से जुड़े मामलों में चल रही ईडी की जांच के दौरान समन( summons) जारी किया गया है। एक्टर को ईडी ने साईं सूर्या डेवलपर्स और सुराणा प्रोजेक्ट मामलों में 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। महेश बाबू इस मनी लॉन्ड्रिंग के केस ( Money laundering case) से इसलिए जुड़े हुए हैं, क्योंकि वो दोनों कंपनियों के लिए ब्रांड एंबेसडर ( Brand Ambassador) के रूप में काम किया है। मामले की जांच में सामने आया है कि ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उन्हें 5.9 करोड़ रुपए मिले हैं।
एक्टर को 5.9 करोड़ रुपए मिले
सुराणा ग्रुप और साईं सूर्या डेवेलपर्स हैदराबाद की नामी कंपनियां हैं, हाल ही में ईडी ने उनके कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान उन्होंने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं, हालांकि, इन दोनों कंपनियों में से साईं सूर्या डेवेलपर्स (Sai Surya Developers)पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में फंसा है। साईं सूर्या डेवलपर्स के मालिक सतीश चंद्र गुप्ता हैदराबाद के जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं। उनके खिलाफ साईं सूर्या कंपनी के ग्रीन मीडोजनाम का एक प्रोजेक्ट के इन्वेस्टर को धोखा देने का मामला दर्ज है ग्रीन मीडोज प्रोजेक्ट के लिए महेश बाबू (Mahesh Babu)को कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इसके लिए एक्टर को 5.9 करोड़ रुपए मिले हैं । 123 तेलुगू की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पैसों में से 3.4 करोड़ रुपए चेक के ज़रिए और 2.5 करोड़ रुपए कैश के तौर पर एक्टर को मिला है। इस मामले में ईडी की जांच मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। तेलंगाना पुलिस की दर्ज की गई ये एफआईआर अनऑथराइज्ड लेआउट्स के प्लॉट्स को कई बार बेचने और फेक रजिस्ट्रेशन (Fake registration)की गारंटी देने को लेकर किया गया है।
महेश बाबू को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से लोगों का भरोसा बढ़ाया गया है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस प्रोजेक्ट में प्लॉट खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, ये कभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस धोखाधड़ी के मामले में महेश बाबू किसी भी तरह से इन्वाल्व हैं। लेकिन, उनका नाम इसलिए सामने आया है क्योंकि ऑफिशियल दावा किया गया है कि 100 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है।
पंकज शर्मा