-
Advertisement
जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक से पुरस्कृत किए जाएंगे SP साइबर क्राइम संदीप धवल
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला के एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल (Sandeep Dhawal) को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर दिया जाने वाला ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक’ 2020 (Union Home Minister’s medal for excellence in investigation 2020) से सम्मानित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की तरफ से इस पुरस्कार के लिए चुने गए संदीप धवल एकमात्र अधिकारी हैं। यह पदक स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर प्रदान किया जाएगा। बता दें कि साइबर क्राइम संबंधी मामलों की जांच में संदीप धवल का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, जिसके कारण उन्हें इस पुरस्कार के चयनित किया गया है।
जानें क्या है जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक ?
अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता को पहचानने के उद्देश्य से यह पदक 2018 में स्थापित किया गया था। आपराधिक मामलों की जांच में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पदक आयोजित की गई है। यह पदक उन पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलकर्मियों को दिया जाता है जो अपने काम में असाधारण साहस का परिचय देते हैं। बता दें कि 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह ने पांच ‘पुलिस पदक’ शुरू किए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हर पांचवां आदमी बेरोजगार; Lockdown में टूटी पहाड़ी अर्थव्यवस्था की कमर
पुलिस सेवा में पेशेवर रुख तथा उत्कृष्टता को बढावा देने एवं ऐसे सुरक्षाबलों, जो तनावपूर्ण स्थितियों तथा दुर्गम क्षेत्रों में अच्छा कार्य करते हैं, उनको सम्मानित करने के लिए पांच पुलिस पदक शुरू किए गए थे। इनके नाम केंद्रीय गृह मंत्री विशेष संचालन पदक, पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, असाधारण कुशलता पदक, उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक हैं। ये पदक हर साल दिए जाते हैं।