-
Advertisement
गगल के आसमान पर करीब एक घंटे तक चक्कर लगाता रहा हवाई जहाज, यह था बड़ा कारण
गग्गल। हिमाचल (Himachal) के आसमान पर करीब घंटे तक एक हवाई जहाज चक्कर काटता रहा है। हवाई जहाज (Airplane) को इस तरह चक्कर काटते देख लोग भी परेशान हो गए। किसी खतरे का अंदेशा सोच क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। यह घटनाक्रम गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra airport) का है। कांगड़ा एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे स्पाइस जेट का हवाई जहाज (SpiceJet plane) उतरता है। सुबह-सुबह कम विजिबिलिटी के कारण हवाई जहाज लैंडिंग (Landing) नहीं कर पाया और करीब एक घंटे तक आसमान के चक्कर काटता रहा। इस दौरान हवाई जहाज में करीब 63 यात्री सवार थे। कम विजिबिलिटी (Low Visibility) का कारण आजकल क्षेत्र में हो रही थ्रेसिंग से उठने वाली धूल को बताया जा रहा है। आखिर में स्पाइस जेट का यह विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। वहीं, गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले 69 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें:इस रेलवे ट्रैक पर है डायमंड क्रॉसिंग, चारों दिशाओं से आती हैं ट्रेन
#WeatherUpdate: Due to bad weather in Dharamshala (DHM), all departures/arrivals and their consequential flights might get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/VkU7yLjZly.
— SpiceJet (@flyspicejet) April 26, 2022
स्पाइसजेट के मैनेजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह विमान सुबह दिल्ली से सात बजे गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर लैंड करता है, लेकिन आज कम विजिबिलटी होने के कारण यहां लैंड नहीं हो पाया और पंजाब के अमृतसर में लैंडिंग करवानी पड़ी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…