-
Advertisement
बड़े मजे से पानी पी रही थी गिलहरी, तभी मछली को सूझी शरारत किया… कुछ ऐसा
Viral Video: आज का समय ऐसा है कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग वायरल वीडियो को देखने को मिल जाते हैं। इस समय भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर एक गिलहरी तालाब जैसी बनी किसी चीज में पानी पी रही होती है। इसी में पहले से मछलियां मौजूद होती है। जैसे ही गिलहरी पानी पी रही होती है। ठीक उसी समय मछली गिलहरी के पास जाकर उसके होठों को चूम लेती है। जिससे गिलहरी बहुत बुरी तरह से डर जाती है। जिसके बाद वह थोड़ा पीछे होकर पानी में यह देखने की कोशिश करती है कि उसे पानी पीते हुए किसने डिस्टर्ब किया। जिसके बाद मछली भी उस जगह से चली जाती है। इंटरनेट पर 19 सेकंड के इस क्यूट से वीडियो को देखकर आपका भी मन और दिल दोनों खुश हो जाएगा।
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 23, 2025
सोशल मीडिया पर यह वीडियो @buitengebieden नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने के बाद इसके कैप्शन में एक लव वाली इमोजी पोस्ट की गई है। इंटरनेट यूजर्स ने भी वीडियो को देखने के बाद अलग-अलग कमेंट्स किए हैं। जिसमें पहले ने लिखा: “मैंने एक गिलहरी को चूमा और मुझे वह पसंद आया”, दूसरे यूजर ने लिखा: “वो बेचारी मछली। मुझे यकीन है कि उस मोटे बूम बा ने उसे खाने की कोशिश की होगी।” तीसरे यूजर ने लिखा: “मछली का Kiss, Kiss ना करने से बेहतर है।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
