-
Advertisement
आज घटनास्थल पर पहुंची State CID टीम, ज्योति मामले की फॉरेंसिक तरीके से कर रही जांच
जोगिंदरनगर। डीजीपी संजय कुंडू के निर्देश के बाद आज स्टेट सीआई टीम मौके पर पहुंची। खोजी कुत्तों (Dog Squad), एफएसएल (FSL) व साइबर विशेषज्ञों के साथ सीआईडी (क्राइम) की टीम जोगिंदर नगर पहुंची। स्टेट सीआई टीम अब ये पता लगा रही है कि ज्योति की हत्या हुई है या फिर उसने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) की है।
कल स्टेट सीआईडी को सौंपी थी केस
बहुचर्चित ज्योति की मौत के मामले में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने जांच की जिम्मेदारी स्टेट सीआईडी (क्राइम) को तत्काल प्रभाव से सौंपी है। सोमवार शाम डीजीपी (DGP) ने आदेश जारी किए हैं। पुलिस महानिदेशक के आदेश के मुताबिक सीआईडी-क्राइम के आईजी अतुल फुलझले जांच के लिए एसआईटी गठित करेंगे।
यह भी पढ़ें: ज्योति हत्याकांड पर एसपी शालिनी की अपील- FB और Whatsapp फॉरवर्ड पर ना करें यकीन
ये एसआईटी एसपी-क्राइम वीरेंद्र कालिया के नेतृत्व में होगी। इसमें सीआईडी के डीएसपी मुकेश कुमार और मंडी में सीआईडी के डीएसपी सुशांत शर्मा को शामिल किया गया है। बता दें कि ज्योति की मौत के मामले में न्याय को लेकर सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग उतर आए थे। और निष्पक्षता से मामले की जांच की मांग कर रहे थे।