-
Advertisement
शिमला में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सहित पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस (State Level Republic Day) कार्यक्रम शिमला के रिज पर मनाया गया। 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने रिज पर पहुंचकर झंडा फहराया। इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मुख्य रूप से मौजूद रहें।
यह भी पढ़े:Live-74th Republic Day: कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत देख रही दुनिया
राज्यस्तरीय परेड में 25 टुकड़ियां शामिल हुईं, जिनमें सेना 22 जम्मू कश्मीर राइफल जतोग, उत्तराखंड पुलिस, सेना के जवान, सेवानिवृत्त जवान, हिमाचल पुलिस, स्थानीय पुलिस, महिला पुलिस, पोस्ट ऑफिस जवान, एनएसएस एनसीसी स्काउट एंड गाइड के छात्र शामिल हुए।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां मुख्य आकर्षण रही। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (Cultural Performances) भी हुई, जिसमें जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दी।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder singh sukhu) ने देशवासियों व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि संविधान को बने 74 वर्ष पूरे हुए हैं। पूरा राष्ट्र खुशी हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदक व पदम श्री जीतने वालों को सीएम ने बधाई दी। पर्यटन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा, प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, विधायक हरीश जनारथा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी संजय कुंडू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group