- Advertisement -
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने चार अन्य सीपीएस को भी विभाग बांट दिए हैं। उन्होंने तीन सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा, राम कुमार और आशीष बुटेल अपने विभागों (Department) से अटैच किए हैं। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। आज जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मोहन लाल ब्राक्टा (Mohan Lal Brakta) को विधि विभाग के लिए सीएम के साथ, बागवानी और संसदीय कार्य मंत्री के साथ भी अटैच किया गया है।
इसी तरह राम कुमार (Ram Kumar) को टीसीपी के लिए सीएम के साथ, उद्योग विभाग के लिए उद्योग और राजस्व विभाग के लिए राजस्व मंत्री के साथ अटैच किया गया। आशीष बुटेल (Ashish Butail) को यूडी विभाग के लिए सीएम के साथ अटैच किया है। साथ ही शिक्षा विभाग के लिए शिक्षा मंत्री के साथ अटैच किया गया। किशोरी लाल (Kishori lal) को पशुपालन विभाग के लिए कृषि मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभग के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के साथ अटैच किया गया।
CPS-Notification
- Advertisement -