-
Advertisement
हिमाचल में डॉक्टरों ने चार दिन के लिए स्थगित की हड़ताल, जाने क्या हैं कारण
शिमला। हिमाचल में चिकित्सकों ने अपनी हड़ताल (Strike) अगले चार दिन के लिए टाल दी है। हालांकि इस दौरान वह काले बिल्ले लगाकर सेवाएं देंगे। हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन (Himachal Pradesh Medical Officers Association) यह निर्णय सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के आश्वासन के बाद लिया है। शुक्रवार को एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें हड़ताल को चार दिन के लिए टालने का फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम बदन ने की। बैठक में सभी जिलों के प्रधान और महासचिव और सदस्यों ने हिस्सा लिया। बता दें कि चिकित्सक पंजाब वेतन आयोग में प्रेक्टिसिंग अलाउंस 25 से 20 फीसदी करने के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः सोशल गैदरिंग को लेकर जयराम सरकार का बड़ा फैसला
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन टांडा की तरफ से डॉ. आरके अबरोल, आरडीए टांडा की तरफ से डॉक्टर अभिमन्यु पटियाल और डॉ. अंकुर, आरडी, मंडी मेडिकल कॉलेज से डॉ. विशाल जम्वाल ने भाग लिया। प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि पंजाब मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने गठित कमेटी करने के साथ सार बिंदुओं पर विचार-विमर्श करने को कहा है। पंजाब सरकार (Punjab Govt) के आश्वासन पर 3 से 4 दिन के भीतर इन सिफारिशों को ठीक कर दिया जाएगा। इस पर मेडिकल ऑफिसर संघ ने फैसला लिया है कि 4 दिन तक हड़ताल नहीं की जाएगी। केवल काले बिल्ले लगाकर और सुबह गेट मीटिंग की जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ने भी डॉक्टरों (Doctors) को मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। संघ ने यहां भी फैसला किया कि जैसे पंजाब में चार दिन के लिए हड़ताल को रोका है, उसी तर्ज पर हिमाचल में भी 4 दिन तक हड़ताल नहीं की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group