-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला में शराब की फैक्ट्री सील, रात भर चली विभागीय कार्रवाई
नाहन। राज्यकर एवं आबकारी विभाग ने पांवटा साहिब स्थित एक शराब फैक्ट्री (liquor factory) को सील कर दिया है। विभाग की यह कार्रवाई रात भर चली। जानकारी के अनुसार राज्यकर एवं आबकारी विभाग ने पांवटा साहिब (Paonta sahib) में शराब की फैक्ट्री में अचानक छापेमारी की। निरीक्षण (inspection) के दौरान 13802 लीटर ईएनए (कच्चा माल) बिना पास व परमिट के पाया गया। विभाग की यह कार्रवाई राज्यकर एवं आबकारी विभाग (State Tax & Excise Department) के उप आयुक्त प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में अमल में लाई गई। विभाग ने इसको लेकर समाहर्ता दक्षिण क्षेत्र शिमला पंकज शर्मा को भी सूचित किया। जहां से शराब फैक्ट्री को आगामी आदेशों तक सील करने के आदेश मिले। लिहाजाए विभागीय अधिकारियों ने फैक्ट्री को तुरंत सील (Sealed) कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में शराब से भरा ट्रक पकड़ा, पेटियों पर लिखा है सेल इन चंडीगढ़
राज्यकर एवं आबकारी विभाग की समय पर की गई कार्रवाई से सरकारी राजस्व की हानि को बचा लिया गया है। कार्रवाई के दौरान जो ईएनए शराब फैक्ट्री में बिना पास व परमिट (Without Pass and Permit) के पाया गया, इससे करीब 51255 पेटी देसी शराब बनाई जा सकती थी, जिस पर सरकार को एक करोड़ का राजस्व हासिल होना था। विभाग के उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए मामला उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने कार्रवाई कर एक करोड़ के राजस्व (Revenue) नुकसान से बचा लिया है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द किया जाना अथवा जुर्माना लगाना या लाइसेंस सस्पेंड करने संबंधी कार्रवाई उच्चाधिकारियों द्वारा की जाएगी। इसको लेकर कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन से एक करोड़ की रिकवरी की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…