-
Advertisement
हमें विश्वास, विस अध्यक्ष महत्वपूर्ण विषयों पर विपक्ष को देंगे बोलने का पूरा मौका: जयराम ठाकुर
धर्मशाला। हिमाचल में परंपरा रही है कि विधानसभा अध्यक्ष (Vidhansabha Speaker) के चुनाव के लिए एक ही नाम का प्रस्ताव रखा जाता है। खुशी की बात है कि इस बार भी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एक ही व्यक्ति का नाम रखा गया। यह बात गुरुवार को हिमाचल के पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद सदन के बाहर कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष (Opposition) ने भी अपनी सहमति दी तथा सर्वसम्मति से कुलदीप पठानिया को विधानसभा अध्यक्ष चुना लिया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महंगाई-भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, कर्मचारियों की अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त
जयराम ठाकुर ने कहा कुलदीप पठानिया (Kuldeep Pathania) जनप्रतिनिधि के नाते सदन के भीतर अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा चंबा (Chamba) एक छोटा जिला है तथा इस जिले से कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा के चौथे अध्यक्ष चुने गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी (BJP) सदन के भीतर विपक्ष की भूमिका में है तथा हमें पूर्ण विश्वास है कि सदन के भीतर जब भी महत्वपूर्ण विषय पर होगी विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को मौका देंगे, उनकी बातों को सुना जाएगा और विपक्ष का विशेष तौर पर ख्याल रखेंगे।