-
Advertisement
क्या आपको मिल रही है गैस सब्सिडी, ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस
देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई है। आजकल ज्यादातर लोगों के घर में एलपीजी गैस कनेक्शन है। ऐसे में कई लोग सब्सिडी का भी फायदा ले रहे हैं। गैस सब्सिडी का पैसा अपने आप ही आपके संबंधित बैंक खाते में चला जाता है लेकिन कई बार बैंक की गलती से पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन अपनी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मिनटों में चेक करें LPG सिलेंडर का गैस लेवल, अपनाएं ये आसान ट्रिक
बता दें कि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार जिनकी आय सालाना 10 लाख से नीचे है उन परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने पर कुछ राहत प्रदान की जाती है, जिसे सब्सिडी कहा जाता है। केंद्र सरकार द्वारा इस सब्सिडी के पैसे सीधा आपके बैंक खाते में भेजे जाते हैं। यानी जब आप गैस सिलेंडर खरीदते हैं, तब आपको पूरे पैसे चुकाने होते हैं, जिसके बाद 3 या 5 दिन में सब्सिडी के पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिए जाते हैं। अगर आप भी
अपने एचपी गैस, इंडेन गैस और भारत गैस की सब्सिडी की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
इंडेन एलपीजी सब्सिडी ऐसे करें चेक
इंडेन एलपीजी सब्सिडी चेक करने के लिए पहले IOC की ऑफिशियल वेबसाइट indianoil.in पर जाएं या https://cx.indianoil.in/ इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एलपीजी सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें, एक कंप्लेंट बॉक्स खुलेगा यहां Subsidy Status लिखकर Proceed बटन को क्लिक करें। इसके बाद Subsidy Related (PAHAL) के विकल्प पर क्लिक करें। इसके नीचे Subsidy Not Received पर क्लिक करें। जिसके बाद एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जहां पर 2 ऑप्शन होंगे, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID, अगर आपका गैस कनेक्शन मोबाइल से लिंक्ड है तो उसे चुनें नहीं है तो 17 डिजिट का LPG ID दर्ज करें। LPG ID दर्ज करने के बाद वेरीफाई करें और सबमिट करें। बुकिंग की तारीख जैसी कई जानकारियां भरें, तब सब्सिडी की जानकारी आपको दिखेगी। इतना ही नहीं आप चाहें तो कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 से भी जानकारी ले सकते हैं।
कॉमन वेबसाइट के जरिए चेक करें
आप http://mylpg.in/ पर जाकर अपना 17 डिजिट का LPG ID, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसके बाद अगले पेज पर अपनी ईमेल आईडी लिखकर पासवर्ड जनरेट करें। इसके बाद ईमेल पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा उसे क्लिक करें, जिसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें और अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें। इसके इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे यहां से आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं।
भारत एलपीजी सब्सिडी ऐसे करें चेक
भारत एलपीजी सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले http://mylpg.in पर जाये और Bharat Gas के सिलेंडर पर क्लिक करें। इसके बाद यहां रेजिस्ट्रेशन करें और न्यू यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके है तो Sign In पर क्लिक करें। New User पर क्लिक करने पर आपसे Consumer Number और रजिस्टर मोबाइल नंबर पूछा जाता है। जिसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अब आपसे यूजर नेम और पासवर्ड के चयन करने के लिए बोला जाएगा, जिसके बाद आपको Sign In पर क्लिक करना होगा। इतना करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे और आपको इस एकाउंट के संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आपको नीचे Ok बटन पर क्लिक करना होगा। अब आप इस पोर्टल पर अपने अकाउंट की जानकारी अलग-अलग विकल्पों के माध्यम से देख सकते हैं।