-
Advertisement
स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क हुए चोटिल, साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे (Australia Tour of South Africa) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क चोटिल होकर दौरे से बाहर हो गए हैं। दोनों के भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले विश्वकप-2023 (ICC World Cup 2023) के लिए पूरी तरह फिट हो जाने की उम्मीद है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पैट कमिंस भी उपलब्ध नहीं हैं। इसके कारण अब मिचेल मार्श टीम की वनडे और टी20 सीरीज में कप्तानी संभालेंगे। स्टार्क की जगह बाएं हाथ के अनकैप्ड तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन टी-20 के बाद वनडे टीम का हिस्सा भी होंगे। स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन को वनडे टीम में शामिल किया गया है। स्मिथ अपनी बाईं कलाई में टेंडन की चोट से जूझ रहे हैं जिसके कारण उन्हें अगले चार सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़े:घुटने में लगी चोट के कारण एशियाई खेल से बाहर हुई विनेश फोगाट
कमर दर्द से परेशान हैं मिचेल स्टार्क
स्टार्क इंग्लैंड से लौटने के बाद से ‘कमर में दर्द’ से परेशान हैं, जहां उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) और पांच एशेज टेस्ट में से चार टेस्ट खेले थे। स्टीव और मिचेल के लिए भारत में समूह में शामिल होना सबसे अच्छा होगा, तब तक हमें उम्मीद है कि वे पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।’
ऑस्ट्रेलिया टी 20 टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।