-
Advertisement
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चलती कार पर गिरे पत्थर, एक की मौ#त , तीन घायल
Stones fell on a moving car: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk four lane)पर टनल नंबर-2 थापना के पास पहाड़ी से चलती कार पर पत्थर गिर गए। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्वारघाट पुलिस टीम (Swarghat Police Team) मौके पर पहुंची और घायलों को एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur)ले जाया गया है, जहां एक रास्ते में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।तीन लोग घायल हुए हैं।
मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले थे कार सवार
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले कल्याण धाकड़, सुनील धाकड़ व महेश धाकड़ व ग्वालियर के सुदीप करेटा गाड़ी (MH07CK 9944) में सवार होकर 3 सितंबर को मनाली( Manali) घूमने गए हुए थे और वापसी लौटते वक्त 5 सितंबर की रात को थापना टनल के समीप मैहला में कार पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से वह घायल( Injured) हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही चारों घायलों को एम्बुलेंस के जरिये एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया जहां रास्ते में ही कल्याण धाकड़ की मौत( Death) हो गई। इसके अलावा तीनों घायल व्यक्तियों का उपचार एम्स अस्पताल में चल रहा है जबकि मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान (DSP Bilaspur Madan Dhiman)ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुरैना से संबंध रखने वाले यह पर्यटक मनाली घूमकर वापिस आ रहे थे कि यह हादसा पेश आ गया। वहीं सभी घायलों का एम्स अस्पताल में उपचार चला हुआ है जबकि मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है और फिलहाल किरतपुर नेरचौक फोरलेन मार्ग को मैहला के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर व दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटाने तक यातायात को वन वे किया गया है।
सुभाष