-
Advertisement

Himachal में तूफान-अंधड़ ने डराया, कई जगह पेड़ गिरे, घरों को पहुंचा नुकसान, बिजली लाइनें टूटी
Storm In Himachal : हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहले ही बुधवार रात आंधी-तूफान ने लोगों को डराकर रख दिया। बुधवार रात तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में अंधड़ का व्यापक असर दिखा। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं से घरों की छत से चदरें उड़ गईं और कई घरों के शीशे भी टूटे हैं। जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात (Traffic) भी प्रभावित हुआ है।
शिमला शहर सहित कांगड़ा, सुजानपुर, ऊना और चंबा के सैकड़ों गांव व घर बीती रात से अंधेरे में है। कई जगह सुबह 9 बजे भी बिजली बहाल नहीं हो पाई।शिमला के ठियोग, मंडी के सराज, आनी, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन में कई घरों की छत्तें ही उड़ गई। प्रदेश में जगह जगह तूफान के बाद पेड़ जड़ से ही उखड़ गए। इससे कई सड़कें भी यातायात के लिए बंद हो गई।
18 व 19 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक अगले 48 घंटों में प्रदेशभर में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा। हालांकि,18 अप्रैल की दोपहर से 21 अप्रैल की सुबह तक प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की उम्मीद जताई गई है। इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में रुक.रुक कर बारिश देखने को मिल सकती है। 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में 6 से 12 सेमी के बीच बारिश हो सकती है। इस वजह से 18 व 19 अप्रैल को कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
-राहुल कुमार