-
Advertisement

हमीरपुर में तूफान का कहर: झुग्गी पर गिरा पेड़ बेटे की मौ#त, पिता घायल
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में आंधी- तूफान ने खासा नुकसान पहुंचाया है। हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के तहत मैहरे में पेड़ गिरने से एक 8 साल के बच्चे की मौत (8 year old child died)हो गई। हादसा मैहरे में मिनी सचिवालय भवन के साथ लगती कॉलोनी में हुआ है प्रवासी मजदूर की झुग्गी पर चीड़ का पेड़ गिर गया। झुग्गी में सोये हुए एक बाप और बेटा पेड़ की चपेट में आ गए।
झुग्गी के अंदर सोए थे दोनों
बिहार के दरभंगा जिला के नारायण पुर का परिवार प्रवासी परिवार मिनी सचिवालय भवन (Mini Secretariat Building)के साथ लगती कॉलोनी में रहता था। रात के समय तेज हवाएं चलने से एक चीड़ का पेड़ झुग्गी पर गिर गया। झुग्गी के अंदर सोए पिता- पुत्र उसकी चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने पहले पिता सरवन कुमार को झुग्गी से निकाला और बाद में 8 साल के बच्चे अभिषेक को निकाला। अभिषेक की मौत हो गईथी। लोगों ने प्रशासन को सूचित किया तो पुलिस प्रशासन ( Police) भी मौके पर पहुंचा और अपनी कार्रवाई की है। घायल सरवन कुमार को जिला अस्पताल हमीरपुर (District Hospital Hamirpur) रेफर किया गया है, वहीं बच्चे के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अशोक राणा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group