-
Advertisement
वेडिंग कार्ड पर लिखी अजीब शर्तें – 5,500 रुपए से ज्यादा का गिफ्ट नहीं लाए तो नो एंट्री
शादी का कार्ड हर कोई तसल्ली से सिलेक्ट करके बनवाता है और उस पर क्या लिखना इसको लेकर भी पहले काफी चर्चा की जाती है। कई लोग शादी के कार्ड को मजाक बनाकर रख देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर शादी का एक वेडिंग कार्ड (Wedding Card) काफी वायरल हो रहा है। इस कार्ड में शादी में आने के लिए दस रूल बताए गए हैं। कार्ड भारत का नहीं बल्कि किसी और देश का है इतना तो कंफर्म है लेकिन कहां का है ये पता नहीं चल पाया है। शादी में शामिल होने के लिए कार्ड में कुछ ऐसी शर्तें (Terms) लिखी गई हैं जिनको पढ़कर ही किसी को गुस्सा आ जाए शादी में शामिल होने की बात तो दूर है। खास बात यह है कि किसी भी गेस्ट को वर-वधू से बात करने की इजाजत नहीं होगी और गिफ्ट के तौर पर 75 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 5,500 रुपए देने होंगे। आपको बताते हैं कार्ड पर लिखी दस शर्तें –
यह भी पढ़ें: दूसरी शादी से पहले खुद से करें कुछ सवाल, आसान होगी आगे की राह
वेडिंग प्लानर के ईमेल में लिखा, “सुप्रभात, मैं सभी निश्चित मेहमानों की अंतिम गिनती कर रहा हूं। शादी में शामिल होने वालों के लिए कुछ खास नियम भी बनाए गए हैं। आप लोग ये भी बताएं कि क्या आप अकेले आ रहे हैं या कोई और साथ में होगा।”
- कार्ड में लिखा गया है कि शादी में 15 से 30 मिनट पहले पहुंचें।
- इस मौके पर सफेद या क्रीम कलर ना पहनें।
- एक मूल बॉब या पोनीटेल के अलावा कुछ भी न पहनें ।
- कृपया पूरा चेहरे पर मेकअप न लगाएं।
- समारोह के दौरान रिकॉर्ड न करें।
- निर्देश दिए जाने तक फेसबुक पर चेक इन न करें।
- सभी तस्वीरें पोस्ट करते समय #दूल्हा-दुल्हन के नाम का उपयोग करें।
- दुल्हन से बिल्कुल बात न करें।
- हर कोई रेमी के साथ टोस्ट करेगा और कुछ एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
- 75 डॉलर या अधिक उपहार के साथ आने वाले को ही एंट्री मिलेगी वरना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई नियमों की सूची देखकर लोगों को हंसी भी आ रही है और गुस्सा भी। लोगों ने जमकर इस पोस्ट के नीचे बुरा-भला लिखा और कहा कि इससे अच्छा तो शादी में नहीं आएं। इस कार्ड को लेकर लोग काफी भड़के हुए हैं और इस तरह की बेतुकी शर्तों को लेकर सबने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर भी किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…