-
Advertisement
छात्र ने अपने अंदाज में लिख डाली शादी की परिभाषा, पढ़कर टीचर हुई गुस्से से लाल
कहते हैं शादी के लड्डू जो खाए वो पछताय जो ना खाए वो भी पछताए। इसे लेकर सभी का अपना-अपना नजरिया और अनुभव हो सकता है। सवाल यह है कि आखिर शादी की परिभाषा क्या है। जाहिर है वो भी सभी की अलग अलग होगी। एक छात्र ने शादी की ऐसी परिभाषा लिखी जिसे पढ़कर टीचर के भी होश उड़ गए। हाल ये हुआ कि छात्र ने जो भी आंसर सीट पर लिखा तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर चटकारे ले रहे हैं। दरअसल, सोशल स्टडीज परीक्षा के दौरान टीचर ने छात्र से शादी की परिभाषा लिखने के लिए कहा। प्रश्न कुल 10 अंकों का था। लेकिन, एक छात्र ने शादी की ऐसी परिभाषा लिखी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। छात्र का जवाब पढ़कर साफ पता चलता है कि उसे शादी का मतलब पता नहीं है। लिहाजा, उसने अजीबोगरीब अंदाज में शादी की परिभाषा लिख दी। देखें पोस्ट…
यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड के शापिंग करा रहा है शख्स, पत्नी ने अचानक आकर कर दी पिटाई
What is marriage? 😂 pic.twitter.com/tM8XDNd12P
— Paari | Panchavan Paarivendan (@srpdaa) October 11, 2022
छात्र ने लिखा, ‘शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि अब तुम अब बड़ी हो गई हो। हम तुमको दोबारा नहीं खिला सकते। बेहतर होगा कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें खिलाना शुरू कर दे। लड़की उस आदमी से मिलती है, जिसके माता-पिता उसकी शादी करवाने के लिए पीछे पड़े हैं। अब तुम एक बड़े हो गए हो’। परिणाम ये हुआ कि छात्र को 10 में से जीरो नंबर मिले। इतना ही नहीं टीचर ने उत्तर पुस्तिका में बेवकूफ भी लिख दिया। अब ये आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस पोस्ट को देखकर हंस भी रहे हैं और मजाक भी उड़ा रहे हैं। ट्विटर पर इस तस्वीर को ‘@srpdaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
साभारः @srpdaa