-
Advertisement
स्कूल बचाने सड़कों पर उतरे बच्चे, सरकार भवन तोड़ बनाना चाहती है शॉपिंग मॉल
मंडी। जिन हाथों में किताबें होनी चाहिये. वे आज मंडी की सड़कों पर विरोध की तख्तियां लेकर घूम रहे हैं। ये बच्चे अपने स्कूल की इमारत को बचाने के लिए जयराम सरकार से भीड़ गये हैं। दरअसल, सरकार (Government) शहर की सबसे पूरानी स्कूली भवन को गिराकर वहां शॉपिंग माल बनाना चाहती है। वहीं, पार्किंग और शॉपिंग मॉल की आधारशिला खुद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jayram Thakur) ने रखी है। गुरूवार को विजयी स्कूल के बच्चों ने छात्र एकता मंच के बैनर तले प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर गये। इस दौरान उन्होंने स्कूल नहीं बिकने देंगे का नारा लगाया।
यह भी पढ़ें: बिफरे कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, विचार करें नहीं तो होगा आंदोलन
शॉपिंग मॉल निर्माण से बुनियादी सुविधाओं का होगा अभाव
छात्रों का आरोप है कि पार्किंग और शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) का निर्माण उनके स्कूल के साथ लगते एक हिस्से में किया जा रहा है। जिससे उनके खेल मैदान, कैंटीन, स्टेज और मंदिर स्थल को नुकसान पहुंच रहा है। बहुमंजिला पार्किंग और शॉपिंग मॉल के निर्माण से स्कूल की बुनियादी सुविधाएं खत्म हो रही हैं। वहीं, छात्रों ने कहा कि निर्माण कार्य को बंद करवाने के लिए वे जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर से भी मुलाकात करेंगे। वहीं, स्कूल के पुराने छात्र ने कहा कि अगर सरकार निर्माण कार्य बंद नहीं करवाती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
छात्रों को मंडी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन का मिला साथ
बता दें कि पूर्व में भी मंडी के पड्डल मैदान में देवताओं के स्थान पर भवन बनाने का मुद्दा गरमाया था। अब शहर के बीचोंबीच यू ब्लॉक में बनने वाली पार्किंग और शॉपिंग मॉल का मुद्दा इन दिनों चर्चा में है। इधर, छात्रों के प्रदर्शन को मंडी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन का भी साथ मिल गया है। वेलफेयर फाउंडेशन मंडी का कहना है कि स्कूल की पुरानी इमारत को गिराकर वहां पर पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाना गलत है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…