- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने सत्र सितंबर 2020 में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है। ऐसे छात्र सत्र मार्च-2021 में जमा एक कक्षा की नियमित परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ऐसे 10वीं कक्षा के परीक्षार्थी जिनका परीक्षा परिणाम सत्र मार्च 2020 में री-अपीयर या फेल (एक विषय या एक से अधिक विषयों सहित) घोषित हुआ था। साथ ही सत्र सितंबर 2020 में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है। कोविड-19 (Covid-19) वैश्विक महामारी के मध्यनजर ऐसे समस्त परीक्षार्थी भी केवल मात्र सत्र मार्च-2021 में जमा एक (Plus One) कक्षा की नियमित परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
- Advertisement -