-
Advertisement
श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा में संभव हुआ पैरोटिड ग्लैंड (कर्णमूल ग्रंथि) ट्यूमर का सफल इलाज
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के नाक, कान, गला (ईएनटी) सर्जन डॉक्टर राजीव गुप्ता ने पैरोटिड ग्लैंड (Parotid Gland) (कर्णमूल ग्रंथि) के ट्यूमर (Tumor) की सफल सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया है। जानकारी देते हुए श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के निदेशक डॉक्टर राजेश शर्मा (Shree Balaji Hospital Kangra CMD Dr. Rajesh Sharma) ने बताया कि इससे पहले लोगों को इस बीमारी का इलाज करवाने के लिए बाहरी राज्यों का रूख करना पड़ता था। जिसमें लोगों का पैसा और समय दोनों बर्बाद होता था, लेकिन अब श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा में ही इस बीमारी के मरीजों का कम दाम पर सफल इलाज हो सकेगा।
यह भी पढ़ें:श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा में न्यूरो माइक्रोस्कोपिक विधि से ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी
उन्होंने कहा कि श्री बालाजी हॉस्पिटल (Shree Balaji Hospital Kangra) के ईएनटी सर्जन डॉक्टर राजीव गुप्ता ने पैरोटिड ग्लैंड (कर्णमूल ग्रंथि) के ट्यूमर की सफल सर्जरी कर श्री बालाजी हॉस्पिटल के खाते में एक और उपलब्धि जोड़ दी है। वहीं, ईएनटी सर्जन डॉक्टर राजीव गुप्ता (ENT Surgeon Dr. Rajeev Gupta) ने बताया कि पैरोटिड ग्लैंड (कर्णमूल ग्रंथि) इन्सान के कान के सामने स्थित होती है, जो मानव जीवन के लिए अत्यधिक उपयोगी लार बनाने का काम करती है, लेकिन पैरोटिड ग्लैंड (कर्णमूल ग्रंथि) में कोई अवरोध उत्पन्न होने के कारण इस ग्रंथि में ट्यूमर बन जाता है, जिसको अगर हटाया नहीं गया तो इनसान की जान को खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा में ब्रेन हैमरेज के मरीज को मिला नया जीवन, एक सप्ताह में भेजा घर
डॉक्टर राजेश शर्मा के प्रयास लाए रंग
राजीव गुप्ता ने बताया कि श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा में हमारे सीएमडी डॉक्टर राजेश शर्मा के प्रयासों से हमारे पास आधुनिक उपकरण (Modern Equipment) हैं, जिनकी मदद से मरीज की सफल सर्जरी संभव हो पाई है। उन्होंने बताया कि माइक्रोस्कोपिक तकनीक से अत्यंत सटीकता पूर्वक ट्यूमर को चेहरे की तंत्रिका से अलग किया जाता है, जिसे पैरोडेक्टोमी कहा जाता है, ये एक जटिल ऑपरेशन है, जिसमें अत्याधिक सावधानी की जरूरत होती है, क्योंकी चेहरे की नस बिलकुल पास में होती है, हल्की सी चूक मरीज़ का मुहं जीवन भर के लिए टेढ़ा कर सकती है। उन्होंने बताया कि हमने आधुनिक उपकरणों की मदद से सफलता पूर्वक ट्यूमर को हटाया और मरीज़ को स्वस्थ कर घर भेजा।
यह भी पढ़ें:छोटा चीरा, बिना खून बहाए, पेशाब नली के रास्ते गुर्दे की पथरी का सफल इलाज
डॉ. राजेश बोले: अंतिम मरीज को उचित दर पर इलाज देना हमारा लक्ष्य
वहीं श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के सीएमडी डॉक्टर राजेश शर्मा ने कहा की पुरे हिमाचल प्रदेश में श्रीबालाजी हॉस्पिटल आधुनिक चिकित्सा के नित्य नए मापदंड स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के अंतिम मरीज़ को सफल और उचित दर पर स्वास्थ्य लाभ देना है। उन्होंने कहा यह सब पूज्य पंडित बालकृष्ण शर्मा जी के आशीर्वाद से ही संभव होता जा रहा है।