-
Advertisement
हिमाचल को बड़े पावर प्रोजेक्ट्स में चाहिए 12 फीसदी से ज्यादा रॉयल्टी: बोले सीएम सुक्खू
शिमला। सीएम खविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चल रहे बड़े पावर प्रोजेक्ट (Power Projects) में राज्य को अब 12% से अधिक की रॉयल्टी (Royalty) देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित होने वाले नए पावर प्रोजेक्ट्स के लिए ऊर्जा नीति में उचित प्रावधान किया जाएगा ताकि हिमाचल को उचित हक मिल सके।
सीएम आज शिमला में राज्य कोऑपरेटिव बैंक (Cooperative bank) के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि बैंक को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं में नोडल बैंक के रूप में राज्य सहकारी बैंक को बढ़ावा देगी। बैंक सुदृढ़ होगा तो प्रदेश की आर्थिकी को बल मिलेगा।
40 साल से हक नहीं मिला
सीएम ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से चलाई जा रही औद्योगिक नीतियों (Industrial Policies) के कारण हिमाचल प्रदेश को अपने संसाधनों में उचित हक नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति में उचित प्रावधान किए जाएंगे और इन्वेस्टर मीट के दौरान साइन किए गए सभी एमओयू को भी फिर से खंगाला जाएगा ।
ऑनलाइन हुआ बैंक
राज्य सहकारी बैंक अब ऑनलाइन हो गया है।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैंक की वेबसाइट और नए लोगो (Logo ) का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी अन्य बैंकों को सरकार आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े:सुक्खू का ऐलान- मनाली समेत 5 शहरों में सुधरेगा सीवरेज