-
Advertisement
‘एक राज्य-एक पोर्टल’ से लैस होगा हिमाचल, ऑनलाईन उपलब्ध होंगी सेवाएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश शहरी निकाय (Urban Bodies) की सभी तरह की सेवाओं के लिए ‘एक राज्य-एक पोर्टल’ (One State One Portal) प्रणाली से लैस होने जा रहा है। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने शहरी स्थानीय निकायों की विभिन्न नागरिक सेवाओं को एक ही पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
शहरी विकास विभाग की मंगलवार को यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा इसका मकसद यह है कि लोगों को कार्यालयों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने सम्पत्ति कर, बिलों का भुगतान, नोटिस प्रबन्धन, सभी अनापत्ति प्रमाणपत्र और स्वीकृतियों इत्यादि को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। इससे लोगों को तत्काल सेवाएं उपलब्ध होंगी और भ्रष्टाचार की संभावनाएं भी न्यून होंगी। उन्होंने कहा कि सभी शहरी स्थानीय निकायों में सम्पत्ति कर की गणना और कलेक्शन भी ऑनलाइन (Online) किया जाएगा।
यह भी पढ़े:हिमाचल: आपदा पर मुआवजा 4 से 10 गुना बढ़ा, सरकार ने बदला राहत मैन्यूअल
होंगी यह सुविधाएं
सीएम ने कहा कि राज्य के सभी 61 स्थानीय शहरी निकायों, 35 अधिसूचित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) तथा 56 योजना क्षेत्रों के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस विभाग की सहायता से एक पूर्ण स्वचालित ऑनलाइन भवन अनुमति प्रणाली विकसित की जा रही है। यह प्रणाली स्वतः छंटनी सुविधाओं के माध्यम से नए भवन चित्रों की वास्तविक समय में जांच करने में सक्षम होगी, जिससे अनुमोदन प्रक्रिया में दक्षता और सटीकता सुनिश्चित हो सकेगी। नई प्रणाली में आवेदनों और दस्तावेजों को अपलोड करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी और इसके माध्यम से अनुमतियां और नोटिस इत्यादि जारी किए जा सकेंगे।
शिमला की जलापूर्ति की समीक्षा
बैठक के दौरान सुक्खू ने शिमला नगर निगम में जल आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने गाद और बाढ़ से प्रभावित जल आपूर्ति योजनाओं की बहाली के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सिल्ट की समस्या के समाधान के लिए गिरि नदी पर बांध बनाने और इस बांध का डिजाइन ऊर्जा निगम द्वारा तैयार करने की भी बात कही। उन्होंने सेओग में 9 एमएलडी क्षमता के जल भंडारण टैंक की मुरम्मत करने के निर्देश भी दिए।