-
Advertisement
Sukhu Govt | Warning | Big Update |
/
HP-1
/
Apr 26 20252 weeks ago
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार की चेतावनी के बावजूद प्राइमरी टीचर आज बच्चों को पढ़ाने का काम छोड़कर शिमला में शिक्षा निदेशालय का घेराव कर पहुंच गए हैं। प्राइमरी टीचर फेडरेशन शिक्षा निदेशालय का पुनर्गठन का विरोध कर रहे हैं। फेडरेशन ने शिक्षा विभाग को इसे लेकर पहले ही नोटिस दिया था लेकिन शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने फेडरेशन के दो शिक्षक नेताओं को बीते कल नोटिस जारी कर हड़ताल वापस लेने की चेतावनी दी थी मगर फेडरेशन इन आदेशों की परवाह किए बगैर हड़ताल पर बैठ गया है।
Tags