- Advertisement -
हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति एवं टिकट आवंटन कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने (Sukhvinder Singh Sukhu)हमीरपुर के गांधी चौक में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सुक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में दो बार सीएम रहे प्रेम कुमार धूमल और जयराम सरकार लोगों के घरों में एक नल तक नहीं लगा पा रहे हैं।
सुक्खू ने कहा कि दो बार सीएम रह चुके प्रेम कुमार धूमल की भी आज कोई सुनवाई नहीं होती है। बीजेपी के शासन में आज उनकी कोई कद्र नहीं होती है। सुक्खू ने कहा पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की ऐसी हालत हो चुकी है कि आईपीएच विभाग के एक्शन उनकी सुनवाई नहीं करते हैं। वहीं, पेपर लीक मामले में सीएम जयराम पर तंज कसते हुए सुक्खू ने कहा कि सीएम जयराम अपने रिश्तेदारों को पुलिस में भर्ती करवा रहे हैं। उन्होंने तीन महीने के अंदर जांच पूरी करने की मांग की। सुक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में सीएम की नहीं बल्कि दिल्ली वाले नेताओं की चलती है। सुखविंदर सिंह सुक्खू की रैली से आज कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने दूरी बनाए रखी। सुक्खू के कार्यक्रम में जहां जिला भर से कांग्रेस नेता हमीरपुर में मौजूद रहे वहीं सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा नजर नहीं आए।
- Advertisement -