-
Advertisement
भोरंज में सुक्खू बोले-सीएम ने पौने पांच वर्ष आराम ही फरमाया, अब छान रहे चप्पा-चप्पा
भोरंज। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। प्रदेश विकास के मामले में पूरे दस साल पीछे चला गया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने पौने पांच साल आराम ही फरमाया। अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो प्रदेश का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की सीबीआई की जांच को लेकर भी सीएम ने झूठ बोला। यह बात प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने भोरंज में कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी में पिछले चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों के लिए रोजगार नीति बनाने का आश्वासन दिया था। वह भी पूरा नहीं हुआ है। यह सरेआम 14 लाख बेरोजगारों के साथ सीधा धोखा है।
यह भी पढ़ें:HPPSC 554 पदों पर करेगा भर्ती, HAS और नायब तहसीलदार की भी भरी जाएंगी पोस्टें
पुलिस पेपर भर्ती लीक मामले में सरकार की कथनी और करनी की पोल खोल दी है। सीएम ने सीबीआई जांच कराने की घोषणा की थी, जिसकी आज तक अधिसूचना ही जारी नहीं की गई। वहीं कांग्रेस ने 90 दिन के अंदर जांच पूरी करने की मांग की थी। साथ में संलिप्त दोषियों को सजा देने की मांग भी उठाई थी। जांच होने से मामला पूरी तरह साफ है कि सरकार के संरक्षण में ही पेपर लीक हुआ था। कांग्रेस सत्ता में आते ही इस मामले की तह तक जाएगी और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजेगी। सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाने का काम किया है। हर भर्ती के पेपर लीक हो रहे हैं। यह सरकार पेपर लीक सरकार बनकर रह गई है। अग्निपथ योजना युवाओं के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। केंद्र सरकार ने सेना में जाने की प्रक्रिया पूरी कर चुके युवाओं को ठगा है। सरकार को भर्ती रद्द न कर उन्हें सेना में नौकरी देनी चाहिए थी। महंगाई सातवें आसमान पर है, घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर 1100 रुपए का हो चुका है।
सरकार राहत देने के बजाय महंगाई पर मौन है। अगर मनरेगा योजना न होती, तो गरीब को घर चलाना मुश्किल हो जाता। बीजेपी तो सत्ता में आते ही इसे भी बंद करने को तैयार थी। कांग्रेस के विरोध के कारण मनरेगा को बंद नहीं किया जा सका। प्रचार समिति अध्यक्ष ने लोगों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सत्ता में आते ही युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के साथ ही पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा देगी, जिससे के रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उत्पन्न हों। भाजपा सरकार अब दो महीने की रह गई है। जनता इनकी नीतियों से तंग है और चुनाव में सबक सिखाएगी। इस दौरान पूर्व विधायक केवल सिंह पठानिया, एससी सेल के नेता सुरेश कुमार, कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर, पवन ठाकुर, रमेश डोगरा, प्रोमिला ठाकुर, अतुल कडोहता इत्यादि मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group