-
Advertisement
सूर्य की दिशा के साथ बदलता रहता है सूरजमुखी का मुंह, रोचक है कारण
दुनिया में कई तरह के फूल होते हैं। हर एक फूल देखने में बेहद खूबसूरत होता है और उसकी अपनी कोई ना कोई खासियत जरूर होती है। आज हम आपको ऐसे एक फूल के बारे में बताएंगे, जो हर दिन एक दिशा से दूसरी दिशा की ओर घूमता रहता है। हम बात कर रहे हैं सूरजमुखी (Sunflower) के फूल की ।
बता दें कि सूरजमुखी के फूल सूर्य की दिशा की ओर ही मुंह किए हुए रहते हैं। यानी जिस दिशा में सूरज जाता रहता है, सूरजमुखी का फूल भी उसी दिशा की ओर गति करते हैं। गौरतलब है कि सूरजमुखी का फूल ठंड के मुकाबले गर्मियों (Summers) में ज्यादा सक्रिय रहता है। सूरजमुखी के नए फूल पुराने फूलों के मुकाबले सूर्य की दिशा में ज्यादा मूव करते हैं।
सूरजमुखी के फूलों का विकास उन क्षेत्रों में ज्यादा होता है, जहां धूप 6 घंटों से ज्यादा के लिए निकलती है। सूरजमुखी के फूल ज्यादा गर्म और तपा देने वाली गर्मी में ही काफी तेजी से विकसित होते हैं। जब सुबह से समय सूर्य पूर्व दिशा से उगता है, तो इस फूल के मुंह की दिशा भी पूर्व (East) की ओर होती है। जबकि, धीरे-धीरे सूर्य की दिशा के साथ-साथ सूरजमुखी की दिशा भी बदलती रहती है।
सूर्य की दिशा में किया होता है मुंह
सूरजमुखी ने हमेशा सूर्य की दिशा में मुंह किया होता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा हेलिओ ट्रॉपिज्म के कारण ऐसा होता है। हेलिओ ट्रॉपिज्म के तहत सूर्य की दिशा के साथ-साथ शाम के वक्त इन फूलों की दिशा पश्चिम की तरफ हो जाती है। जबकि, रात के समय ये फूल अपनी दिशा फिर से बदलकर पूर्व की तरफ कर लेते हैं।
ये होता है हेलिओ ट्रॉपिज्म
ध्यान रहे कि जिस तरह इंसानों में एक बायोलॉजिकल क्लॉक होता है, ठीक उसी तरह सूरजमुखी के फूलों में भी एक खास तरह की व्यवस्था होती है, जिसे हेलिओ ट्रॉपिज्म (Heliotropism) के नाम से जाना जाता है। ये सूर्य की किरणों को डिटेक्ट करके फूल को उस तरफ मोड़ने के लिए प्रेरित करती है, जिस तरफ सूर्य होता है।
आराम करते हैं फूल
वैज्ञानिकों के अनुसार, सूरजमुखी के फूल रात के समय आराम करते हैं और दिन में सूर्य की रोशनी पाते ही एक्टिव हो जाते हैं। उनका कहना है कि जैसे-जैसे सूरज की रोशनी तेज होती है ठीक उसी तरह सूरजमुखी के फूलों की सक्रियता भी बढ़ती चली जाती है।