-
Advertisement
Kalki 2898 AD’: टूट गए रिकॉर्ड, फिल्म ने रिलीज के पहले कमा लिए 38 करोड़
Kalki 2898 AD Break All-time Records : सुपरस्टार प्रभास (Superstar Prabhas) की ‘कल्कि 2898 एडी’ (‘Kalki 2898 AD’) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है। इस फिल्म ने ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) में ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही खूब कमाई कर ली है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो (first day first show) में ही इस फिल्म के 13 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और यह ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन गई है। फिल्म की रिलीज के पहले ही कमाई 38 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
KALKI2898 AD Premier breaks RRR all time US collection #prabhas #kalki2898ad #tollywood pic.twitter.com/1qkdXqw45t
— OG Sham (@adityaram646) June 26, 2024
27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें, सुपरस्टार प्रभास की कल्कि 2898 एडी’ की 13,93,912 टिकट बिक चुकी हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग (Advance Booking) में ही 38 करोड़ 23 लाख की कमाई मेकर्स ने कर ली है। वहीं, फिल्म के रिलीज (Release) होने के बाद यह अमाउंट बढ़ भी सकता है। हालांकि मेकर्स मान कर चल रहे हैं कि फिल्म एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ की कमाई करवा सकती है। इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा टिकट हालांकि तेलुगु वर्जन के लिए बिके हैं। बता दें, इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan), दिशा पाटनी (Disha Patani) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों (Cinemas) में रिलीज होगी।
नेशनल डेस्क।