-
Advertisement
सुरेश भारद्वाज ने क्यों कहा: मैं कसुम्पटी से नहीं जीत सकता.. मेरा तो यहां वोट भी नहीं- जाने
यह भी पढ़ें:सोलन में एक बार फिर आमने सामने होंगे ससुर और दामाद, दोनों ने भरे नामांकन
बता दें कि शहरी विकास मंत्री और शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेत्री और पूर्व में प्रत्याशी रहीं विजय ज्योति सेन, पूर्व मंत्री और कसुम्पटी से तीन बार विधायक रहे रूप दास कश्यप, मंडल अध्यक्ष जितेंदर भोटका और कसुम्पटी के सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन भरन से पहले सुरेश भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं के साथ संजौली से रैली निकालते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे और यहां पर अपना नामांकन भरा। इससे पहले सुरेश भारद्वाज ने शिमला के जाखू मंदिर में पूजा अर्चना की और आशिर्वाद लिया। नामांकन भरने के बाद भारद्वाज ने कहा कि शिमला से वह 4 बार विधायक रह चुके हैं और ईमानदारी से काम किया है। अब कसुम्पटी की बारी है और उन पर इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य किये हैं और विजय ज्योति सेनए बीजेपी मंडल व अन्य नेताओं के सहयोग से इस बार वह विधानसभा में कसुम्पटी का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी। यह चुनाव कसुम्पटी की जनता लड़ेगी और जीतेगी।