-
Advertisement
मानसून सत्र में सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार बशर्त विपक्ष भी निभाएं अपनी सही भूमिका
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 2 अगस्त शुरू होने वाले मानसून सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मानसून सत्र के लिए तैयारियों को लेकर कहा कि सरकार खुले दिल से हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है। विधायक जनहित से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा के लिए तैयार होकर आएं। उन्होंने कहा कि पहले दिन दिवंगत नेताओं को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार इसके अलावा भी उन विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है, जिन पर विपक्ष चर्चा करवाना चाहता है। बस शर्त है कि सदन नियमों के तहत चलता रहे और विपक्ष भी इसमें अपनी रचनात्मक भूमिका अदा करें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विस का मानसून सत्रः पहली को होगी सर्वदलीय बैठक, क्या कुछ होगा इस बार पढ़े यहां
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार खुले दिल से हिमाचल प्रदेश के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक में विधानसभा को बेहतर तरीके से चलाने के लिए विपक्ष को भी विश्वास में लिया जाएगा । हिमाचल प्रदेश में आपदा से पैदा हुए ताजा हालातों के अलावा अन्य सभी महत्वपूर्ण विषयों पर सदन में चर्चा होने की उम्मीद है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उम्मीद जताई के विपक्ष भी सदन में प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों को तरजीह देगा और सदन में तमाम विषयों पर चर्चा के लिए तैयारी के साथ आएगा। उन्होंने कहा कि 10 दिन की कार्रवाई के दौरान दो नंबर दे रखे गए हैं, जिसमें विधायक अपनी महत्वपूर्ण बात और योजनाओं का सदन के जिक्र कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group