- Advertisement -
पठानकोट। पंजाब स्थित पठानकोट (Pathankot) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने सोये हुए परिवार पर हमला (Attack) कर दिया। यह परिवार सुरेश रैना (Suresh Raina) की बुआ का बताया जा रहा है। हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत (Death) हो गई है। वहीं, उनकी बुआ को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के अन्य सदस्य भी घायल बताए जा रहे हैं। बतौर रिपोर्ट्स घटना 19 अगस्त की है। पेशे से ठेकेदार अशोक कुमार का पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था। लुटेरे मकान में घुसे और छत पर सोये परिवार हमला कर दिया। गहरी नींद और अचानक हमले से परिवार के सदस्य अपना बचाव भी नहीं कर सके।
चिल्लाने के आवाज सुनकर लोग दौड़े आए तो लुटेरे फरार हो गए। आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक अशोक कुमार (58) की मौत हो चुकी थी। हमले में सुरेश रैना की बुआ 55 वर्षीय पत्नी आशा देवी को गंभीर चोटें आई हैं। मृतक के बेटे 32 वर्षीय कौशल कुमार और 24 वर्षीय अपिन कुमार समेत उनकी मां 80 वर्षीय माता सत्या देवी भी गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक रैना की तरफ से कोई अधिकारिकत बयान नहीं आया है।
इस सब के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शनिवार को बताया कि टीम के ऑल राउंडर सुरेश रैना ‘निजी कारणों’ के चलते भारत लौट गए हैं और आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं लेंगे। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स इस समय सुरेश और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट करता है।’ सीईओ के इस ट्वीट के बाद से ही संकेत मिल रहे थे कि रैना के परिवार में कोई अनहोनी हो गई है। हालांकि अभी तक यह बात पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है कि रैना इसी हादसे की वजह से भारत लौटे हैं।
- Advertisement -