-
Advertisement
ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट बनीं सुष्मिता सेन, ‘ताली’ का मोशन पोस्टर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड एक्टेस सुष्मिता सेन (Bollywood Actress Sushmita Sen) ने अपनी अपकमिंग बायोपिक ‘ताली’ में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट (Transgender) का रोल निभाया है। मेकर्स ने इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया है। यह वेब सीरीज ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है पर चर्चा है कि इसे इसी साल ओटीटी (OTT) पर स्ट्रीम किया जाएगा।
मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं
रिलीज हुए इस मोशन पोस्टर (Motion Poster) के बैकग्राउंड में सुष्मिता सेन की आवाज सुनाई दे रही है। वो कह रही हैं… ‘तू मुश्किल दे दे भगवान, मैं आसान करूं… तू दे दे तकदीरें, मैं गुलिस्तां करूं… तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं… मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं।’ मेकर्स ने जो मोशन पोस्टर रिलीज किया है उस पर लिखा है- गौरी सावंत जिन्होंने इंडिया के थर्ड जेंडर के लिए फाइट किया।
पिछले साल रिलीज किया था फर्स्ट लुक
पिछले साल अक्टूबर में सुष्मिता ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘Taali – बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी !’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘इस खूबसूरत इंसान का किरदार निभाने और उसकी कहानी दुनिया के सामने लाने का सौभाग्य पाने से ज्यादा गर्व की कोई और बात नहीं है। यही जीवन है और हर किसी को इसे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है।’
यह भी पढ़े:गदर 2 के ‘ उड़ जा काले कावा’ ने फैंस को बनाया दीवाना, 22 साल बाद भी जादू बरकरार