-
Advertisement
सीमा हैदर पर गहराता शक-सवालों का दायरा बढ़ा,खुलने लगी पोल
सीमा हैदर (Seema Haider) आईएसआई एजेंट है या मामला सिर्फ़ प्यार-मोहब्बत का है, इसी गुत्थी को सुलझाने में यूपी एटीएस जुटी हुई है। सोमवार को नोएडा के सेक्टर 94 वाले दफ्तर में एटीएस ने सीमा हैदर से करीब आठ घंटे पूछताछ की, जबकि मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 58 वाले ऑफिस में भी उससे 10 घंटे तक पूछताछ हुई है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी को कोई बड़ी जानकारी मिली है, जिसकी वजह से सीमा सवालों के घेरे में है।
भाई पाकिस्तान आर्मी में रहा
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीमा जब नेपाल पहली बार आई तो उसने सचिन को शॉपिंग भी कराई। जांच एजेंसी को ऐसा भी लगता है कि कहीं हनीट्रैप टाइप का मामला होए फंसा लिया हो। ये बात भी सामने आई है कि सीमा इससे पहले में दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य युवकों से इंटरनेट मीडिया पर संपर्क में थी। उसने सेना के अधिकारी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी। सीमा का भाई आसिफ पूर्व में पाकिस्तानी आर्मी (Pakistan Army) में रह चुका है। वर्तमान में उसका चाचा पाकिस्तानी आर्मी में अधिकारी है। इन सब बातों को लेकर अभी तक जांच एजेंसी उलझी हुई है।
लगातार हो रहे नए खुलासे
सीमा हैदर और सचिन मीणा (Sachin Meena) की प्रेम कहानी इन दिनों भारत के साथ-साथ पाकिस्तान (Pakistan) में भी सुर्खियों में बनी हुई है। उन दोनों के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। बता दें सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी ऑनलाइन गेम पबजी (Online Game PubG) के जरिए शुरू हुई। सीमा पाकिस्तान की नागरिक हैं और सचिन भारत के। सीमाए सचिन के प्यार में अवैध रूप से तीन देशों की सरहद पार कर अपने चार बच्चों के साथ भारत चली आईं और सचिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस की जांच अब यूपी एटीएस (UP ATS) को सौंपी गई है।