-
Advertisement
Himachal के युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 19,400 मिलेगा मासिक वेतन-पढ़ें
संसारपुर टैरेस। हिमाचल में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए देश की जानीमानी कंपनी में नौकरी (Job) पाने का सुनहरा मौका है। देश की मल्टीनेशलन कंपनी 19 मार्च को कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। यह कैंपस साक्षात्कार (Campus Interviews) हिमाचल के कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर की माइन आईटीआई संसारपुर टैरेस में होंगे। यह जानकारी आईटीआई के प्रिंसिपल अनिल पठानिया ने दी। उन्होंने बताया कि सुजूकी मोटर (Suzuki Motor) गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन की ओर से 19 मार्च को युवाओं के लिए रोजगार का मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: HRTC: ड्राइवर- कंडक्टर के 184 पदों पर होगी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के 43 पद
कंपनी के प्रतिनिधि 19 मार्च को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेंगे। उन्होंने बताया कि 2015 से पहले आईटीआई पास युवक इंटरव्यू में भाग नहीं ले सकते हैं। प्रार्थी दसवीं परीक्षा में पचास प्रतिशत अंकों तथा आईटीआई (ITI) में साठ फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार मौके पर ही लिया जाएगा। कंपनी चयनित उम्मीदवारों को 19,400 रुपए मासिक वेतन (Monthly Salary) देगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं को इंटरव्यू के तहत तीन फोटो, पहचान पत्र दसवीं तथा दस जमा दो प्रमाम पत्र तथा आईटीआई प्रमाण पत्र की दो-दो छायाप्रतियां साथ लानी होंगी।