-
Advertisement
सपने में कांच का टूटना शुभ है या अशुभ? तुरंत जान लें इसका मतलब
Swapna Shastra: सोते वक्त हर व्यक्ति को सपने (Dream) आते हैं, जो आम बात है। हर व्यक्ति अपने सपने में कभी कुछ अच्छा देखता है या फिर कभी बेहद बुरा। स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार, हर सपने के कुछ अलग मायने होते हैं। ये भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। अगर, आपको सपने में टूटा कांच दिखे तो इसके भी कई मतलब हो सकते हैं। अब ऐसे सपने के क्या संकेत हो सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने उसे किस स्थिति में देखा है। कांच के टूटने (Broken Mirror) को घर-परिवार पर आने वाली किसी मुसीबत से जोड़कर देखा जाता है। आइए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र में सपने में टूटा हुआ शीशा देखने का क्या अर्थ है, ये शुभ है या अशुभ………
टूटे कांच में खुद को देखना
अगर आप सपने में खुद को किसी टूटे कांच में खुद को निहारते हुए देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको अपने आसपास के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। आपका कोई करीबी आपको मानसिक तनाव पहुंचा सकता है। अच्छा होगा कि आप अपने निजी मामलों और कमजोरी को किसी के सामने उजागर ना करें।
यह भी पढ़े:गरुड़ पुराणः अगर घर में पैसों की नहीं है बरकत तो अपनाएं ये खास उपाय
सपने में शीशा हाथ से छूटना
अगर कभी सपने में हाथ से शीशी टूटकर टूट जाए तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, कोई अच्छा मौका आपके हाथ से छूट गया है। अगर आपके जीवन में भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय आने वाला है तो बहुत सोच-समझकर फैसला करने की जरूरत है।
यह भी पढ़े:घर में सही जगह रखें गंगाजल, बनी रहेगी सुख-शांति
कांच तोड़ने का सपना
सपने में कांच तोड़ने का सपना संकेत देता है कि आपको खुद को कुछ बंधनों से आजाद करने की जरूरत है। खुद को जागरूक रखें। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपना बताता है कि आपने अपनी जो इच्छाएं या भावनाएं दबाकर रखी हैं, उसे बाहर निकालने की जरूरत है। अपनी इच्छाओं का सम्मान करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करें।
-धर्म डेस्क
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। HimachalAbhiAbhi.Com इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।