-
Advertisement
सांसद सुरेश कश्यप के खिलाफ लगे ‘गो बैक’ के नारे, सवर्ण संगठन ने दिखाए काले झंडे
नाहन। हिमाचल में सवर्ण समाज (Swaran Sangthan) का विरोध जारी है। सवर्ण समाज के लोग प्रदेश के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं और ‘गो बैक’ (Go Back) के नारे लगा रहे हैं। बुधवार को सिरमौर जिला में भी कुछ ऐसा ही हुआ। आज सवर्ण समाज ने अपना गुस्सा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप पर निकाला। बुधवार को सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के मढ़ी घाट में सांसद सुरेश कश्यप (MP Suresh Kashyap) का सवर्ण समाज संगठन ने विरोध किया। यही नहीं इन्होंने सुरेश कश्यप गो बैक के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए और जोरदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सवर्ण समाज का विरोध जारी, कसौली में इस मंत्री के खिलाफ लगाए गो बैक के नारे
सवर्ण संगठन के विरोध के चलते सुरेश कश्यप को भूमि पूजन का कार्यक्रम भी टालना पड़ा। हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था, बावजूद इसके सवर्ण संगठन के लोग सुरेश कश्यप का विरोध करते रहे। जिसके बाद सुरेश कश्यप जयहर के लिए निकल गए। वहां पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ व लोकार्पण किया। बता दें कि सवर्ण आयोग का गठन ना होने पर शिमला (Shimla) में निकाली गई रैली और उसमें हुए प्रदर्शन और मारपीट में सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए थे। यही नहीं कुछ नेताओं को 24 दिन तक जेल में भी रखा गया। इसमें करीब एक दर्जन कार्यकर्ता सिरमौर जिला से संबंधित थे। ऐसे में अब सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता कांग्रेस और बीजेपी के पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
विनय कुमार को भी दिखाए काले झंडे
बुधवार सुबह ही सिरमौर जिला के नौहराधार के लानाचेता में रेणुका के विधायक विनय कुमार का भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया था और गो बैक के नारे लगाए थे। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष इकट्ठा होकर बीच सड़क में बैठ गए और विधायक विनय कुमार की गाड़ी को रोक दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page