-
Advertisement
बच्चे का अच्छा भविष्य बनाने के लिए एलआईसी की यह अच्छी स्कीम, हर रोज जमा करें 150 रुपए
नई दिल्ली। हर मां-बाप अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए हमेशा निवेश करते रहते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही स्कीम (Scheme) लेकर आएं, जिससे जब तक आपका बच्चा नौकरी या अपना बिजनेस (Business) करने के लिए लायक होगा, तब तक उसके पास ढेर सारा पैसा होगा। इससे उसे अपने पैरों पर खड़ा होने में भी मदद मिल जाएगी। यह एलआईसी की एक बेहतरीन स्कीम है, जिसका नाम है न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children’s Money Back Plan)। इस स्कीम में निवेश कर आप अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। इस स्कीम में किया गया निवेश आपके बच्चे के लिए नए साल का बेहतरीन गिफ्ट साबित होगा।
यह भी पढ़ें:LIC ने लॉन्च किया शानदार प्लान, सिर्फ एक बार पैसा जमा करने पर मिलेगी जीवन भर पेंशन
न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान
अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को संवारना चाहते हैं तो आज ही एलआईसी की स्कीम न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान में निवेश करना शुरू कर दीजिए। इस छोटी सी सेविंग्स (Saving) से आपका बच्चा आने वाले समय में लखपति बन जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए आपको हर रोज केवल 150 रुपए बचाने होंगे।
क्या है ये पॉलिसी
जीवन बीमा निगम (LIC) की न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी 25 साल के लिए की जाती है। इसके साथ ही इसमें आपको मैच्योरिटी की रकम किस्तों में मिलती है। जब आपका बच्चा 18 साल का होता हैए तब पहली बार इसका भुगतान किया जाता है। दूसरी बार इसका बच्चे के 20 साल का होने पर और तीसरी बार 22 साल का होने पर भुगतान मिलता है।
यह भी पढ़ें:342 रुपए में करवाएं चार लाख का बीमा, एसबीआई दे रहा सुविधा
रकम के साथ बोनस भी
न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान के तहत जीवन बीमाधारक को मनी बैक टैक्स (Money Back Tax) के तौर पर बीमित राशि का 20.20 प्रतिशत मिलता है। इसके साथ ही, जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो उसे पूरी रकम वापस की जाती है और बची हुई 40 प्रतिशत रकम के साथ बोनस भी दिया जाता है। इस तरह से इस पॉलिसी में निवेश करने से आपका बच्चा वयस्क होते ही लखपति बन जाएगा।
इतनी मिलेगी रकम
बच्चे की भविष्य के लिए शुरू की गई इस बीमा की किस्त सालाना 55000 रुपए की आती है। अगर इसको 365 दिन के हिसाब से देखें तो 25 साल में आपको कुल 14 लाख रुपए जमा करने होते हैं। वहीं, मैच्योरिटी पर आपको कुल 19 लाख रुपए मिलते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यह नियम तभी लागू होता है जब बीमाधारक की इस दौरान मौत न हो। अगर आप पैसे वापस नहीं लेना चाहते हैं तो पूरी रकम ब्याज के साथ पॉलिसी की मैच्योरिटी (Policy Maturity) पर आपको मिलेगी।
क्या है इस पॉलिसी की खासियत
- पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा शून्य से 12 साल तक हैं
- 60 प्रतिशत पैसा किस्तों में और 40 प्रतिशत मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ मिलता है।
- इसके तहत कम से कम 100000 रुपए का बीमा लिया जा सकता है और अधिकतम की सीमा अनिश्चित हैणं
- अगर किस्तों का भुगतान नहीं लिया गया है तो ब्याज सहित एकमुश्त रकम मिलती हैं
पॉलिसी लेने के लिए ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
- इस पॉलिसी के लिए माता-पिता का आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड और ऐड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है।
- बीमाधारक के मेडिकल की जरूरत होती हैं
- पॉलिसी लेने के लिए किसी एलआईसी ब्रांच में जाकर या किसी एजेंट से एक फॉर्म लेकर भरना होगा।
- अगर इस दौरान बीमाधारक की मौत हो जाती है तो बीमा की जमा की गई किस्त का 105 प्रतिशत भुगतान किया जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page