-
Advertisement
Indian Army की मदद करेगा टाटा का जासूस, एलन मस्क की मदद से पहुंचेगा स्पेस
Tata Satellite: इंडियन आर्मी (Indian Army) की मदद के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) ने एक ऐसा जासूस तैयार किया है जो कि स्पेस से दुश्मनों की हरकतों पर नजर रखेगा। आपको बता दें कि ये जासूस एक सैटेलाइट (Satellite) की शक्ल में है। यह भारत का एक पहला ऐसा मिलिट्री ग्रेड स्पाई सैटेलाइट है, जिसे प्राइवेट सेक्टर ने तैयार किया है। इस सैटेलाइट को एलन मस्क की मदद से स्पेस पहुंचाया जाएगा। मस्क के स्पेसएक्स कंपनी के सैटेलाइट से इसे लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इस सैटेलाइट का कंट्रोल यूनिट भारत में ही तैयार होगा।
सेना को ऐसे मिलेगी मदद………
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सैटेलाइट को टाटा ग्रुप की कंपनी एडवांस्ड सिस्टम्स (TASL) की ओर से तैयार किया गया है। इसका काम पिछले सप्ताह पूरा हो गया था, अब इस सैटेलाइट के लिए ग्राउंड स्टेशन बनाने का काम भी पूरा होने वाला है। ग्राउंड स्टेशन से ही स्पाई सैटेलाइट को कंट्रोल किया जाएगा और सब-मीटर रिजॉल्यूशन को प्रोसेस किया जाएगा। इस सैटेलाइट को स्पेसएक्स के सैटेलाइट के माध्यम से अप्रैल में प्रक्षेपित किया जाएगा। उसके लिए सैटेलाइट को फ्लोरिडा भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि ये सैटेलाइट 0.5 मीटर तक के रिजॉल्यूशन में तस्वीरें निकाल सकता है। इससे सेना को बॉर्डर की निगरानी करने और स्ट्रैटेजिक टारगेट तय करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े:Airlines:फ्लाइट लैंड होने के 30 मिनट में देना होगा बैगेज,सात एयरलाइन को निर्देश
चीन के साथ सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद सेना की बॉर्डर की निगरानी की जरूरतें बढ़ी हैं। अभी इंडियन आर्मी को सैटेलाइट इंटेलीजेंस के लिए अमेरिकी कंपनियों पर डिपेंड रहना पड़ता है। अपने प्राइमरी डिफेंस रोल के साथ, सैटेलाइट इमेजरी को मित्र देशों को भी निर्यात किया जा सकता है। इस सेटेलाइट को कंट्रोल करने के लिए बेंगलुरु में कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। कंट्रोल सेंटर से ही सैटेलाइट को रास्ता दिखाया जाएगा।