-
Advertisement
टीचर ने मारा था ताना, छात्रा ने अच्छे अंक लाकर व्हाट्सएप के जरिए दिया जवाब
टीचर और स्टूडेंट्स (Students) का रिश्ता आदर, सम्मान और स्टूडेंट्स के लिए पथ प्रदर्शन से जुड़ा होता है। एक टीचर ही स्टूडेंट्स जीवन में सही मार्ग की राह दिखाता हुआ तरक्की की राह पर ले जाता है। मगर कुछ टीचर ऐसे भी होते हैं जो स्टूडेंट्स को बार-बार जलील करते हैं और हर बार उन्हें असफल होने का ताना भी देते हैं। पर हो सकता है कि वे ऐसा व्यवहार जानबूझ कर ही कर रहे हों, ताकि आप जीवन (Life) में सफल हो जाएं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया (Social media) पर भी वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्रा ने अपने टीचर के तानों का जवाब बोर्ड में अच्छे अंक लाकर दिया। इस संबंध में छात्रा का व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- अर्पिता ने ईडी के सामने कबूला: अवैध धन रखने के लिए मेरे फ्लैटों का किया गया इस्तेमाल
यह संदेश उन ‘शिक्षकों’ और ‘अभिभावकों’ के लिए है, जो बात-बात पर बच्चों को बोलते हैं, “तुमसे नहीं हो पाएगा.” pic.twitter.com/iUUkZP9WmX
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 26, 2022
छात्रा ने ऐसे दिया अपने टीचर को जवाब
सोशल मीडिया में इस संबंध वायरल हो रहे व्हाट्सएप चैट (whatsapp chat) में दिख रहा था कि छात्रा ने टीचर को जवाब दिया था जिसने कहा था कि तुम कुछ नहीं कर पाओगी। इस छात्रा ने पहले बोर्ड एग्जाम को अच्छे नंबरों से पास किया और बाद में उसी टीचर को व्हाट्सएप चैट में मैसेज भेजा कि उसने उन्हें गलत साबित कर दिया है। इस छात्रा ने पहले टीचर का नंबर निकाला और फिर उसे वेरीफाई भी किया कि क्या यह नंबर उन्हीं टीचर का है। इसके बाद उसने उन्हें मैसेज कर उनको याद दिलाया कि आपने तो उसकी असफलता की बात की थी, मगर मैंने मेहनत कर आपकी बात को गलत साबित कर दिया है।